25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम रांची के 42 छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट

कंसल्टिंग और एनालिटिक्स में छात्रों की दिलचस्पी तीन अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी छात्रों को मिले 55 लाख प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया रांची : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के 42 छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2013-15 बैच के पीजीडीएम और पीजीडीएचआरएम के […]

कंसल्टिंग और एनालिटिक्स में छात्रों की दिलचस्पी
तीन अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी छात्रों को मिले
55 लाख प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया
रांची : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के 42 छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2013-15 बैच के पीजीडीएम और पीजीडीएचआरएम के छात्रों को 13.4 लाख वार्षिक सैलरी का ऑफर मिला है. तीन अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी संस्थान के छात्रों को मिले हैं.
अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से 55 लाख प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया है. इस सत्र के 150 छात्रों ने कैंपस इंटरव्यू दिया था. देश और विदेश की 106 कंपनियों ने पीजीडीएम के छात्रों का कैंपस लिया है, जबकि 30 कंपनियों ने पीजीडीआरएम के छात्रों का साक्षात्कार लिया. प्लेसमेंट पानेवाले अधिकतर छात्रों ने कंसलटिंग और एनालिटिक्स में अपनी दिलचस्पी दिखलायी. संस्थान के छात्रों को सैमसंग, डेलोलाइट, आरपीजी समूह, आइडिया सेल्यूलर और डीएस ग्रुप में सीनियर कंसलटेंट से लेकर बिजनेस डेवलपर के रूप में प्लेसमेंट मिला है.
सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में 15 प्रतिशत छात्रों को रोजगार के अवसर मिले हैं. इन्हें एफएमसीजी, टेलीकॉम, फार्मा एंड हेल्थकेयर, आटोमोटिव, मास मीडिया, ई-कॉमर्स में रोजगार के अवसर मिले हैं. स्टूडेंट्स को एचपी, फ्यूचर ग्रूप, बजाज कोर्प, बेक्टोन डिकिंसन, आरपीजी समूह, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प और एचटी मीडिया में डिजीटल मार्केटिंग, मीडिया मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग की श्रेणी में मौका दिया गया है.
फायनांस के क्षेत्र में संस्थान की ओर से फिर अग्रणी स्थान को बरकरार रखा गया है. इनवेस्टमेंट बैंक्स और एसैट मैनेजमेंट कंपनियों की ओर से छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया कराये गये हैं. फायनांस सेक्टर में जेपी मार्गन चेज, रायल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, आइसीआइसीआइ बैंक, यस बैंक, एसबीआइ में जगह मिली है.
आपरेशन एंड सप्लाई चेन के क्षेत्र में 27 लाख प्रति वर्ष की सैलरी पर भी छात्र चयनित हुए हैं. एचआर में एलएनटी, मारुति सुजुकी, सैमसंग रीसर्च इंडिया, बीपीसीएल, सन फार्माश्युटिकल्स, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा स्टील सरीखी कंपनियों में छात्रों ने पहुंच बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें