Advertisement
डोरंडा में डाक विभाग का पहला एटीएम तैयार, जल्द होगा उदघाटन
रांची : डोरंडा मुख्य पोस्ट मास्टर जेनरल के कार्यालय परिसर स्थित प्रधान डाकघर में राज्य का पहला एटीएम बन कर तैयार हो गया है. इसके सभी परीक्षण पूरे कर लिए गये हैं. सब कुछ सही पाया गया है. इसमें पैसा डाल कर व निकाल कर भी देख लिया गया है. अब जल्द ही इसका उदघाटन […]
रांची : डोरंडा मुख्य पोस्ट मास्टर जेनरल के कार्यालय परिसर स्थित प्रधान डाकघर में राज्य का पहला एटीएम बन कर तैयार हो गया है. इसके सभी परीक्षण पूरे कर लिए गये हैं. सब कुछ सही पाया गया है. इसमें पैसा डाल कर व निकाल कर भी देख लिया गया है.
अब जल्द ही इसका उदघाटन होगा. इस एटीएम को पोस्ट ऑफिस के रंग रूप के अनुसार ही तैयार किया गया है. यह एटीएम केंद्र 24 घंटे काम करेगा. इसके खुल जाने से यहां के हजारों खाता धारकों को लाभ मिलेगा.
मालूम हो कि पिछले कई साल से इसके खोलने की तैयारी की जा रही थी, जो पूरा नहीं हो पा रहा था. फिलहाल इसमें पैसे निकालने की सुविधा होगी. बाद में और सुविधा बढ़ायी जायेगी. इस एटीएम के लिए डोरंडा डाकघर से एटीएम कार्ड जारी किया जा रहा है.
वहीं, इसके बाद मेन रोड स्थित जीपीओ में लगे एटीएम केंद्र का उदघाटन किया जायेगा. फिलहाल इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. चार से पांच दिनों के अंदर सभी प्रकिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद इसके उदघाटन का कार्यक्रम तय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement