रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार झारखंड को पावर हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. रिलायंस पावर अपनी मरजी से यूएमपीपी को छोड़ने की घोषणा की है. पर सरकार इसे पूरा जरूर करायेगी. रिलायंस पावर खुद रुचि नहीं ले रहा था. सीएम ने कहा कि जब वह सीएम बने और इसकी समीक्षा करने लगे और काम को तेज करने का निर्देश दिया तो वो पीछे हट गये.
1.77 रुपये प्रति यूनिट की दर से रिलायंस बिजली नहीं देना चाहती थी. यही वजह है कि यूएमपीपी छोड़ने की घोषणा कर दी. एनटीपीसी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन मई को यह स्पष्ट हो जायेगा. एनटीपीसी यदि इसे लेगा तो और अच्छी बात होगी.