अमेरिकी रिपोर्ट में भाजपानीत सरकार को चेताया, कहा एजेंसियां, वाशिंगटन अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत की भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की है. ‘घर वापसी’ और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा जैसी बातों को लेकर आयोग ने सरकार को जम कर लताड़ा है. 2015 के लिए आयोग की रिपोर्ट गुरु वार को जारी की गयी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 के चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेताओं ने धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं और हिंदू राष्ट्रवादी समहूों ने जबरन धर्मांतरण और हमलों जैसी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. हालांकि आयोग ने फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को सकारात्मक कदम बताया गया है जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात कही थी.रिपोर्ट में लिखा है, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सबसे ज्यादा धार्मिक हमले होने की आशंका है. गैरसरकारी संस्थाओं और अल्पसंख्यक नेताओं ने 2014 के आम चुनाव में धार्मिक विभाजन के आधार पर हुए प्रचार को इसकी वजह बताया है. रिपोर्ट में विहिप के घर वापसी कार्यक्र म और बीजेपी नेताओं के मुसलमानों और ईसाइयों के बारे में दिये गये अपमानजनक बयानों का हवाला दिया गया है. अल्पसंख्यों के लिए भारत की परिस्थितियों के आधार पर आयोग ने भारत को देशों की निचली सूची में रखा है. भारत 2009 से इसी सूची में बना हुआ है.
अल्पसंख्यक हितों पर रखें ध्यान
अमेरिकी रिपोर्ट में भाजपानीत सरकार को चेताया, कहा एजेंसियां, वाशिंगटन अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत की भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की है. ‘घर वापसी’ और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा जैसी बातों को लेकर आयोग ने सरकार को जम कर लताड़ा है. 2015 के लिए आयोग की रिपोर्ट गुरु वार को जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement