सिल्ली: बुढ़ाबेहरा स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि बुधवार को तीसरे दिन भी बंद रहा. ग्रामीणों की मानें, तो विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक ताला खोलने की दिशा में प्रयास नहीं किया गया है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ज्ञात हो कि पिछले 29 अगस्त को विद्यालय में मध्याह्न् भोजन के दौरान करील की सब्जी परोसे जाने के बाद 22 बच्चों को उल्टी की शिकायत हुई थी.
इसके बाद डीएसई के नेतृत्व में घटना के लिए गठित जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि विद्यालय में ऐसी कोई घटना ही नहीं घटी है. इसी रिपोर्ट के खिलाफ ग्रामीण व अभिभावक उग्र हो गये. इसी मामले को लेकर पिछले दो सितंबर को ग्रामीणों ने प्रबंध समिति व शिक्षा समिति के साथ बैठक कर विद्यालय में हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. जांच होने तक तालाबंदी रखने का निर्णय लिया गया.
विभाग का पक्ष : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि तालाबंदी की सूचना मुङो विभागीय तौर पर तीन सितंबर को मिली थी़ ताला खुलवाने के लिए प्रखंड प्रमुख कमलनाथ नाथ मांझी एवं बीडीओ मनोज कुमार से आग्रह किया गया है. वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. जल्द ही मामला सुलझा लेने की उम्मीद है.