रांची: सीबीआइ ने हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपी कल्याण मंत्री साइमन मरांडी की आवाज का नमूना हासिल कर लिया है. मंत्री द्वारा आवाज का नमूना देने से इनकार करने के बाद सीबीआइ ने विधानसभा की कार्यवाही में से उनके आवाज का नमूना लिया है. इस तरह हॉर्स ट्रेडिंग के सभी नामजद अभियुक्तों की आवाज का नमूना सीबीआइ ने हासिल कर लिया है.
हॉर्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान सीबीआइ ने सभी नामजद अभियुक्तों को आवाज का नमूना देने का अनुरोध किया था. इस मामले में छह विधायकों, साइमन मरांडी, राजेश रंजन, उमाशंकर अकेला, योगेंद्र साव, टेकलाल महतो और सावना लकड़ा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें से विधायक टेकलाल महतो की मौत हो चुकी है, जबकि साइमन मरांडी और योगेंद्र साव मंत्री बन गये हैं. सीबीआइ के अनुरोध पर हॉर्स ट्रेडिंग के तीन नामजद अभियुक्तों, मंत्री योगेंद्र साव, विधायक राजेश रंजन और उमाशंकर अकेला ने अपनी आवाज का नमूना दे दिया था.
सावना लकड़ा के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उनकी आवाज का नमूना सीबीआइ नहीं ले सकी है. कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने सीबीआइ को आवाज का नमूना देने से इनकार कर दिया था. यहीं कारण है कि सीबीआइ ने विधानसभा सत्र के दौरान साइमन मरांडी द्वारा कही गयी बातों को नमूने के तौर पर लिया है. इस मामले में अब सिर्फ सावना लकड़ा की आवाज का नमूना लेना शेष है. हॉर्स ट्रेडिंग 2010 के सभी नामजद अभियुक्तों की आवाज का नमूना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कर यह पता लगाया जायेगा कि स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ी सीडी इन अभियुक्तों की आवाज है या नहीं. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.