रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित रातू रोड में पांच वर्षीय बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है.
अनिल (22) लोहरदगा के कुड़ू का रहनेवाला है. वह बच्ची के घर में चार माह से चालक का काम करता था. रांची में पंडरा स्थित बाजार समिति के पास किराये के मकान में रहता है. बच्ची के परिजनों ने ही उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. उसे बुधवार को जेल भेजा जायेगा.
लोगों ने की पिटाई : बच्ची अपने परिजनों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती है. बताया जाता है कि अनिल उसे लेकर अपार्टमेंट के नीचे स्थित बाथरूम में चला गया. वहां बच्ची से अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा. इसी दौरान बच्ची के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंच गये. बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने अनिल की पिटाई शुरू कर दी. उसे पकड़ कर सुखदेवनगर थाने के हवाले कर दिया. इधर, अनिल कुमार ने बताया कि वह निर्दोष है. बाथरूम में लघु शंका के लिए गया था. कुछ दिन पहले ही वह बच्चे का पिता बना है. सिटी एसपी मनोज रतन का कहना है कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.