रांची: सूखा राहत के लिए किसानों को जो बीज देने की तैयारी है, उसके लगाने की अवधि समाप्त होनेवाली है. 15 सितंबर के बाद अरहर, उड़द और मूंग की खेती नहीं हो सकती है. इसको लगाने के बाद किसानों को काफी नुकसान होगा. विभाग ने अरहर, उड़द और मूंग खरीदने के लिए टेंडर कर लिया है. टेंडर 30 अगस्त को फाइनल भी कर लिया गया है. संचिका विभागीय सचिव और मंत्री की स्वीकृति के लिए भेजी गयी है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही आपूर्ति आदेश दिया जायेगा. कृषि निदेशक द्वारा आपूर्ति आदेश देने के बाद कंपनी को सभी जिलों में बीज पहुंचाने में एक सप्ताह से अधिक समय लग जायेगा. जिलों में किसानों के बीज बांटते-बांटते 15 सितंबर की सीमा पार हो जायेगी. इसके बाद ही किसानों को इन फसलों के बीज मिल पायेंगे.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बिरसा कृषि विवि के चीफ साइंटिस्ट डॉ डीएन सिंह कहते हैं कि तोरी पूरे सितंबर तक लगाये जा सकते हैं. मटर सब्जी और और आलू की खेती अच्छी होगी. किसान को 15 सितंबर से पहले मध्यम अवधि (180 से 200 दिन में तैयार) वाली अरहर, उड़द, मूंग लगा सकते हैं.
क्या कहता है विभाग
टेंडर में चयनित कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है. आपूर्ति आदेश मिलते ही जिलों में बीज पहुंचाने को कहा गया है. कंपनियों ने भी आश्वस्त किया है कि समय रहते बीज पहुंचा जायेगा. अशोक सिन्हा, उप निदेशक कृषि