पटमदा/ रांची: पूर्व सूचना आयुक्त व पटमदा इंटर कॉलेज के संस्थापक सह प्राचार्य प्रफुल्ल दा (65) का निधन सोमवार की शाम 5.30 बजे बेंगलुरु के सेंट जॉन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनका पिछले एक सप्ताह से डायबिटीज व लीवर का इलाज चल रहा था. रिटायर्ड होने के बाद से ही प्रफुल्ल दा अपने दोनों बेटे के साथ बेंगलुरु में ही रहते थे.
प्रफुल्ल दा अपने पीछे पत्नी चित्र महतो, बड़ा बेटा रोमियो महतो व राजीव महतो समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बेंगलुरु में मंगलवार को उनकी अंत्येष्टि होगी.
प्रफुल्ल दा मूलत: बोड़ाम के कुइयानी गांव के निवासी थे. उनके निधन पर जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने गहरा शोक प्रकट किया है. प्रफुल्ल दा 1985-86 में जमशेदपुर कोर्ट में वकालत करते थे. 2006 में वह राज्य के सूचना आयुक्त बनाये गये.