रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त आइएएस आदित्य स्वरूप को शपथ दिलायी. राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय, अमित खरे, निधि खरे, सूचना आयुक्त पीआर दास, मेयर आशा लकड़ा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी, डीजीपी एके पांडेय, उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार सहित आदित्य स्वरूप की पत्नी रंजना स्वरूप, डॉ रश्मि व कई अधिकारी उपस्थित थे.
शपथ लेने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप ने आज ही इस पद पर योगदान भी कर लिया. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा : विभागों में सूचनाएं उपलब्ध हैं. जो सूचना नहीं देते हैं, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. वे यह भी देखेंगे कि एक्ट के तहत कौन सी सूचना दी जा सकती है और कौन सी सूचना नहीं दी जा सकती है. सूचना आयोग में अभी भी कई पद रिक्त हैं, वे सरकार से मांग करेंगे कि शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाये, ताकि लंबित मामलों का निबटारा तेजी से हो सके.
चार हजार मामले लंबित हैं आयोग में : पीआर दास
राज्य के सूचना आयुक्त पीआर दास ने इस मौके पर कहा कि आयोग में अब तक लगभग चार हजार से अधिक मामले लंबित हैं. अब दो आदमी के होने से कोशिश होगी कि जल्द से जल्द मामलों का निबटारा किया जा सके. अभी भी तीन पद खाली हैं. इसे भरने की भी कोशिश होनी चाहिए.
श्री दास ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि कई विभाग सूचना देने में आनाकानी करते हैं. खास कर प्रखंड व अंचल स्तर पर बता दिया जाता है कि अमूक फाइलें नहीं मिल रही हैं, या फिर दीमक खा गया है. मुख्य सूचना आयुक्त आ गये हैं, सारे मामलों को गहराई से देखा जायेगा और लोगों को जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.