21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 निकायों में चुनाव : 26 को वोटिंग, 29 को मतगणना

– राज्यपाल ने दी मंजूरी, रविवार को होगी अधिसूचना- आठ नगर निकायों में चुनाव, पांच निकायों के वार्डों में होगा उपचुनाववरीय संवाददाता, रांची राज्य के 13 नगर निकायों में 26 मई को मतदान होगा. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार की शाम राज्य निर्वाचन आयोग के संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मई महीने […]

– राज्यपाल ने दी मंजूरी, रविवार को होगी अधिसूचना- आठ नगर निकायों में चुनाव, पांच निकायों के वार्डों में होगा उपचुनाववरीय संवाददाता, रांची राज्य के 13 नगर निकायों में 26 मई को मतदान होगा. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार की शाम राज्य निर्वाचन आयोग के संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मई महीने में आठ शहरों के नगर निकायों समेत पांच शहरों के नगर निकायों में उपचुनाव की प्रक्रिया पूरा कराने का प्रस्ताव दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 मई को मतगणना की तिथि तय करने की अनुमति राज्यपाल से मांगी थी. प्रस्ताव पर राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा करेगा. मालूम हो कि राज्य के 13 नगर निकायों में चुनाव कराया जा रहा है. कुल 229 वार्डों में 1377 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जाने हैं. जिन निकायों में चुनाव कराये जाने हैं, उनमें धनबाद, बोकारो व चास नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा चक्रधरपुर नगर परिषद, मझिआंव नगर पंचायत, विश्रामपुर नगर परिषद, झुमरीतिलैया नगर परिषद एवं कोडरमा नगर पंचायत में सभी पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. इसके अतिरिक्त नगर परिषद फुसरो, मेदिनीनगर नगर परिषद, नगर पंचायत मिहिजाम, नगर परिषद आदित्यपुर और रांची नगर निगम में एक -एक वार्ड में उपचुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने बताया कि नगर निकायों में इवीएम के जरिये मतदान कराया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों के लिए पर्याप्त संख्या में इवीएम की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें