Advertisement
पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे वीर कुंवर सिंह
पूरे राज्य में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को विजय दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनके नेतृत्व कौशल, रणनीति, समर्पण, देश भक्ति और साहस को याद कर प्रेरणा ली गयी. सर्व विदित है कि बाबू कुंवर सिंह का जन्म बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर […]
पूरे राज्य में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को विजय दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनके नेतृत्व कौशल, रणनीति, समर्पण, देश भक्ति और साहस को याद कर प्रेरणा ली गयी.
सर्व विदित है कि बाबू कुंवर सिंह का जन्म बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर गांव में हुआ था. उन्होंने 1857 के विद्रोह में अंगरेजों से लोहा लिया था़ 80 वर्ष की उम्र में भी नौजवानों की तरह लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने किसी जाति और धर्म के लिए नहीं, बल्कि देश की आजादी के लिए संघर्ष किया.स्वतंत्रता संग्राम के एक समर्पित सिपाही के रूप में देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी.
कुछ लोगों का मानना है कि कुंवर सिंह को गंगा नदी पार करते समय दाहिने हाथ में गोली नहीं लगती, तो 1857 में ही अंग्रेज को देश छोड़ना पड़ता. उन्होंने बहुत कम समय में देश भक्तों की लंबी फौज खड़ी की थी.
रांची : वीर कुंवर सिंह असाधरण प्रतिभा के धनी थे. 80 वर्ष की उम्र में जब लोग यह सोचते हैं कि व्यक्ति के पैर कब्र में हैं, उस समय वीर कुंवर सिंह ने घोड़े पर सवार होकर अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया था.
यह तन की नहीं मन की विजय है. उक्त बातें पूर्व मुख्य सचिव एके सिंह ने गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विचार मंच द्वारा आयोजित कुंवर सिंह पार्क हरमू में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि हमें कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. मनुष्य अगर सच्ची निष्ठा से कोई कार्य करे, तो वह अवश्य सफल होता है. डॉ कर्नल राजेश सिंह ने कहा कि आज लोग निजी स्वार्थ में पड़े हैं. ऐसे में वीर कुंवर की जीवनी से लोगों में प्रेरणा व निष्ठा का भाव जागृत होगा.
आयोजक सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि अतीत केवल आंसू बहाने के लिए नहीं होता है. अतीत भविष्य के लिए प्रेरणा दायक भी होता है. उन्होंने वीर कुंवर सिंह की जीवनी से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में जवाहर प्रसाद, रौशन सिंह, संजीव कुमार, अमरनाथ झा, विजय सिंह, छुन्नू सिंह, पप्पू प्रसाद, डीएन सिंह, राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
कांग्रेसियों ने कुंवर सिंह की जयंती मनायी
रांची : कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी. कांग्रेस ने कुंवर सिंह की जयंती को विजय दिवस के रूप में मनाया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का जीवन प्रेरणादायक है. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर कुंवर सिंह राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जज्बा पैदा करनेवाले नायक हैं.
देश और राज्य की अस्मिता के लिए आज भी इनके संघर्ष की प्रासंगिकता है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम, सूर्यकांत शुक्ला, अजय राय, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, राजीव रंजन प्रसाद, केके गिरी, सुनील सिंह, सलीम खान, दिलीप दराद, शहजादा अनवर, राजू राम, फिरोज रिज्वी, बल्कू भारती सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement