नौ दिन से युवती को लेकर फरार है युवकअनगड़ा थाना में दर्ज कराया है मामलाअनगड़ा. प्रेम प्रसंग के एक मामले में फरार प्रेमी युगल की तलाश में अनगड़ा पुलिस ने बुधवार की रात व गुरुवार को थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापामारी की. प्रेमी युगल तो नहीं मिले, लेकिन उनके कुछ सामान पुलिस को मिले. पुलिस उनके ठिकानों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बताया गया कि मेढ़ेटुंगरी महेशपुर निवासी अजय नायक उर्फ झमय नायक गांव की एक युवती के साथ नौ दिन से फरार है. अजय शादीशुदा है. घर से भाग कर दोनों चंद्राटोली के विजय बड़ाइक के घर छिपे थे. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक दोनों वहां से फरार हो गये़ पुलिस के अनुसार, चंद्राटोली की महिलाओं से अजय ने कहा था कि यह उसकी दूसरी पत्नी है और छह माह की गर्भवती है. पहली व दूसरी पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी, इसलिए यहां अलग रहने आये है़ फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में लगातार छापामारी कर ही है. उनके फोन का लोकेशन एवं कॉल डिटेल निकाला गया है, जिससे उनके मददगारों के नाम सामने आये हैं. इधर, गुरुवार को युवती के परिजन सहित मेढ़ेटुंगरी की एक दर्जन महिलाएं थाना पहुंची व उन्हें ढूंढ़ निकालने की गुहार लगायी. ज्ञात हो कि अजय के खिलाफ 19 अप्रैल को अनगड़ा थाना में युवती के अपहरण करने का एक मामला दर्ज कराया गया है़
प्रेमी जोड़े की तलाश में कई जगहों पर छापामारी
नौ दिन से युवती को लेकर फरार है युवकअनगड़ा थाना में दर्ज कराया है मामलाअनगड़ा. प्रेम प्रसंग के एक मामले में फरार प्रेमी युगल की तलाश में अनगड़ा पुलिस ने बुधवार की रात व गुरुवार को थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापामारी की. प्रेमी युगल तो नहीं मिले, लेकिन उनके कुछ सामान पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement