Advertisement
संगठन के काम में जुटें : सोनिया
रांची : कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश के नेताओं को संगठन के काम में जुटने को कहा है. नेताओं को आपसी विवाद में नहीं पड़ने की नसीहत दी है. प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता नेतृत्व की शिकायत कर रहे थे. संगठन को लेकर नाराजगी थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपना गुबार […]
रांची : कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश के नेताओं को संगठन के काम में जुटने को कहा है. नेताओं को आपसी विवाद में नहीं पड़ने की नसीहत दी है. प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता नेतृत्व की शिकायत कर रहे थे. संगठन को लेकर नाराजगी थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपना गुबार निकालना चाह रहे थे.
सोनिया ने बातें अनसुनी कर दीं. सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा कि मैं सब जानती हूं. मुङो सब मालूम है. आप संगठन के काम में जुटें. कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि मैडम आपके आशीर्वाद से टिकट मिला था. मैंने विधानसभा चुनाव भी जीता. सोनिया गांधी ने कहा : चलो अभी फोटो खींचा लो.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस में कुछ नेता अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के खिलाफ मुहिम चला रहे थे. आला कमान ने फिलहाल प्रदेश में नेतृत्व को लेकर अटकलों पर विराम लगा दिया है. प्रदेश नेतृत्व को भी ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने को कहा गया है.
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है. दिल्ली की रैली से उत्साहित है कांग्रेस: प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई रैली से पार्टी उत्साहित है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ रैली में जुटी भीड़ से नेतृत्व में जान आयी है.
प्रदेश नेतृत्व को भी मुखरता के साथ केंद्र की नीतियों के खिलाफ आंदोलन का खाका तैयार करने को कहा गया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व्यापक गोलबंदी की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement