17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की जानकारी ली

केंद्रीय निदेशक डीके सिंह पहुंचे मांडर, किया निरीक्षण ग्रामीणों ने की शिकायत, मदद का आश्वासन मिला मांडर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय से मनरेगा के निदेशक डीके सिंह ने बुधवार को मांडर प्रखंड में मनरेगा के सिंचाई कूप के अलावा केन्द्र प्रायोजित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे श्री सिंह मांडर […]

केंद्रीय निदेशक डीके सिंह पहुंचे मांडर, किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने की शिकायत, मदद का आश्वासन मिला
मांडर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय से मनरेगा के निदेशक डीके सिंह ने बुधवार को मांडर प्रखंड में मनरेगा के सिंचाई कूप के अलावा केन्द्र प्रायोजित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे श्री सिंह मांडर पहुंचे.
वहां वे सबसे पहले ब्रांबे स्थित पंचायत भवन में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने उनसे महिला समूह के गठन की प्रक्रिया, उनके कार्यकलाप, प्रशिक्षण, सरकारी सहायता व लाभ से संबधित विस्तृत जानकारी हासिल की़ महिलाओं ने उन्हें बताया कि वे अपने बलबूते स्वयं सहायता समूह का संचालन कर रही हैं और इससे उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है़
इस पर डीके सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी बेहतरी व सर्वागीण विकास के लिए उनसे जो कुछ भी बन सकेगा करेंगे. बाद में मनरेगा के निदेशक ने ब्रांबे में मनरेगा से बन रहे बलराम मुंडा के सिंचाई कूप के अलावा चुन्द गांव में भोला उरांव व जगरनाथ उरांव के इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. इस दौरान उनसे प्राक्कलित राशि की जानकारी ली गयी, साथ ही निर्माण के लिए अब तक मिली राशि के बारे में भी जानकारी हासिल की़
इस दौरान उन्होंने चुन्द गांव में ही स्वास्थ उप केन्द्र का हाल देखा. इसके अलावा बिजुपाड़ा मे पीएमजीएसवाइ के तहत बनी सड़कों का भी जायजा लिया. स्वास्थ उप केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यहां महीने में कभी-कभी चिकित्सक आते हैं.
यह भी बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण घटिया स्तर का है. इन दोनों मामले की शिकायत ग्रामीणों ने केंद्रीय अफसर से की. निरीक्षण के क्रम में डीके सिंह ने मनरेगा के सिंचाई कूप व इंदिरा आवास के निर्माण को लेकर अधिकारियों, अभियंता व लाभुकों को भी कई दिशा निर्देश दिये.
मौके पर डीआरडीए के निदेशक राम लखन गुप्ता, मांडर बीडीओ गोपी उरांव, सीओ मुमाताज अंसारी, पंचायती राज पदा़धिकारी सुधीर कुमार, कनीय अभियंता कमलेश शर्मा़, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी अमिता लाल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सोनाली पाहवा, बीपीओ संजय कुमार आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें