21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 रुपये गिरा कर पांच लाख ले भागे अपराधी

जमीन भी गयी, रुपये से भी धोना पड़ा हाथ रांची : हिनू चौक स्थित चेक पोस्ट से 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधी सड़क पर 50 रुपये गिरा कर (10-10 के पांच नोट) बाइक में लटके थैले से पांच लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना बुधवार को दिन के करीब एक […]

जमीन भी गयी, रुपये से भी धोना पड़ा हाथ
रांची : हिनू चौक स्थित चेक पोस्ट से 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधी सड़क पर 50 रुपये गिरा कर (10-10 के पांच नोट) बाइक में लटके थैले से पांच लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये.
घटना बुधवार को दिन के करीब एक बजे घटी. रुपये लटमा निवासी सगे भाई साधो और बोधा के थे. दोनों डोरंडा स्थित एसबीआइ शाखा से रुपये की निकासी कर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव वहां पहुंचे और भुक्तभोगियों से अपराधियों के बारे में पूछताछ की. बाद में अपराधियों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट कर छापेमारी की गयी, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार साधो और बोधा उरांव की जमीन एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर अधिग्रहित की गयी है. इसके एवज में दोनों को सरकारी तौर पर मुआवजा राशि मिली है.
दोनों को घर निर्माण के लिए रुपये की आवश्यकता थी. दोनों अपने जीजा संजू गाड़ी के साथ बाइक से दिन के करीब 11.30 बजे बैंक पहुंचे. साधो ने दो लाख, जबकि बोधा ने तीन लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद तीनों बाइक से हिनू चौक ट्रैफिक पोस्ट के समीप पहुंचे और रुपया एक थैला में बाइक की वाइजर में रख फल खरीदने लगे.
संजू गाड़ी बाइक के पास था. इसी दौरान उसके पास एक 15 वर्षीय नाबालिग पहुंचा. उसने संजू से कहा कि आपके रुपये जमीन पर गिरे हैं. संजू सड़क की ओर देखने लगा. वहां 10-10 के पांच नोट थे, तभी पल्सर बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और रुपये से भरा थैला लेकर भाग निकले. घटना के बाद संजू ने नाबालिग को पकड़ भी लिया, लेकिन वह हाथ छुड़ा कर भागने में सफल रहा.
सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर डोरंडा इंस्पेक्टर बैंक पहुंचे. अपराधियों ने कहीं बैंक से ही भुक्तभोगियों का पीछा तो नहीं किया, इसे लेकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. जांच करने के इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवकों के बैंक आने की पुष्टि हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कोई संदिग्ध नहीं दिखा. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. आरंभिक जांच में घटना को सही पाया गया है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए जांच कर रही है.
इस तरह की घटना में शामिल जिन अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है और फिलहाल वे जमानत पर हैं, उनकी संलिप्तता पर भी जांच जारी है.
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें