Advertisement
विधानसभा कमेटी ने नमक के टेंडर व आपूर्ति का मांगा ब्योरा
रांची : नमक टेंडर और आपूर्ति में हुई अनियमितता की जांच विधानसभा की विशेष समिति ने शुरू कर दी है. जांच समिति ने विभाग से नमक के टेंडर से लेकर जिले में की गयी आपूर्ति तक का पूरा ब्योरा मांगा है. कमेटी की अगली बैठक पांच मई को होगी. विभाग को इससे चार दिन पूर्व […]
रांची : नमक टेंडर और आपूर्ति में हुई अनियमितता की जांच विधानसभा की विशेष समिति ने शुरू कर दी है. जांच समिति ने विभाग से नमक के टेंडर से लेकर जिले में की गयी आपूर्ति तक का पूरा ब्योरा मांगा है. कमेटी की अगली बैठक पांच मई को होगी. विभाग को इससे चार दिन पूर्व संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. नमक आपूर्ति की जांच कर रही कमेटी के संयोजक अनंत ओझा के साथ कमेटी के सदस्य प्रदीप यादव, योगेंद्र महतो, जय प्रकाश भोक्ता, विकास मुंडा और जय प्रकाश वर्मा बैठे थे.
पहली बैठक में कमेटी ने जांच की दिशा तय करने के लिए विभागीय स्तर से दस्तावेज जुटाने को कहा है. कमेटी ने विभाग से नमक के टेंडर के लिए निकाले गये एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट, विभाग द्वारा टेंडर में तय शर्त और शर्त के आधार क्या थे, इसकी जानकारी मांगी है. जांच कमेटी इससे पता करने की कोशिश करेगी कि टेंडर में जो शर्ते थी वे व्यावहारिक थे या नहीं और क्या किसी खास को चिह्न्ति कर शर्त तय की गयी थी. इसके साथ विभाग से टेक्निकल बिड और फाइनेंशियल बिड का तुलानात्मक चार्ट मांगा गया है. टेंडर कमेटी की हुई बैठक के मिनट्स भी मांगे गये हैं.
जांच कमेटी ने टेंडर की प्रक्रिया में शामिल होने वाली कंपनियों के बाबत पूरी जानकारी मांगी है. जांच कमेटी ने जिला में नमक की आपूर्ति का ब्योरा और उसकी रसीद उपलब्ध कराने को कहा है. विभाग से दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने के बाद कमेटी जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी. मंगलवार को हुई बैठक में कमेटी के दो सदस्य नहीं पहुंच पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement