21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रतिनिधि की गिरफ्तारी की मांग

रांची : रिम्स की नर्सो ने सोमवार को निदेशक कार्यालय एवं बरियातू थाने का घेराव किया. नर्स विधायक प्रतिनिधि लोटन चौधरी की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं. सुबह नौ बजे बड़ी संख्या में नर्स हाथ में पोस्टर लेकर सबसे पहले निदेशक कार्यालय पहुंचीं एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. बाद में रिम्स प्रबंधन […]

रांची : रिम्स की नर्सो ने सोमवार को निदेशक कार्यालय एवं बरियातू थाने का घेराव किया. नर्स विधायक प्रतिनिधि लोटन चौधरी की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं. सुबह नौ बजे बड़ी संख्या में नर्स हाथ में पोस्टर लेकर सबसे पहले निदेशक कार्यालय पहुंचीं एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. बाद में रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नर्सो ने जम कर नारेबाजी भी की.
नर्सो का आंदोलन देख निदेशक ने कहा कि अभी एमसीआइ की टीम आयी हुई है, आप बरियातू थाना जाकर शिकायत करें. आपकी शिकायत से थाने को अवगत करा दिया गया है.
इसके बाद सभी नर्स थाना पहुंची. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने नर्सो को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि 18 अप्रैल को रिम्स शासी परिषद की बैठक के बाद लोटन चौधरी नर्सिग सुपरिटेंडेंट कार्यालय पहुंचा था और वहां जाकर मातृका एवं नर्सो के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसकी लिखित शिकायत नर्सो ने रिम्स निदेशक से की थी. इसके बाद लोटन चौधरी के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें