रांची: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव ने छठे दिन अनशन तोड़ा. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सपा अध्यक्ष का अनशन तुड़वाया.
मौके पर पहुंचे श्री मरांडी ने कहा कि सरकार तानाशाह है. यहां गरीब-गुरबा की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. भूमि अधिग्रहण और स्थानीयता की लड़ाई सड़क पर लड़ेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार जनमुद्दों पर संवेदनशील नहीं है. एक पार्टी के अध्यक्ष पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे हैं. लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. सरकार ने सुध लेने की जरूरत नहीं समझी.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है. सपा अध्यक्ष ने जो मुद्दे उठाये हैं, झाविमो साथ है. लोगों को गोलबंद किया जायेगा. सपा अध्यक्ष ने श्री यादव ने कहा कि रघुवर जनता के दास नहीं हैं. वह टाटा जैसे पूंजीपतियों के दास हो गये हैं. आज पूरी भाजपा कॉरपोरेट घरानों के साथ खड़ी है. मौके पर दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे.