Advertisement
इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय का तबादला
रांची : इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार का तबादला रांची से नोएडा हो गया है. वे नोएडा, आगरा व देहरादून समेत चार एरिया ऑफिस का काम देखेंगे. झारखंड में उनके स्थान पर राकेश सरोज आ रहे हैं. श्री कुमार के कार्यकाल के दौरान झारखंड में चार लाख से अधिक ग्राहक बढ़े. वहीं वितरकों […]
रांची : इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार का तबादला रांची से नोएडा हो गया है. वे नोएडा, आगरा व देहरादून समेत चार एरिया ऑफिस का काम देखेंगे. झारखंड में उनके स्थान पर राकेश सरोज आ रहे हैं. श्री कुमार के कार्यकाल के दौरान झारखंड में चार लाख से अधिक ग्राहक बढ़े.
वहीं वितरकों की संख्या 85 से बढ़ कर 216 हो गयी. उनके कार्यकाल में एलपीजी नियमों में काफी बदलाव हुए. इसमें केवाइसी, मल्टीपल कनेक्शन पर रोक, डीबीटी, पहल और पोर्टेबिलिटी की शुरूआत शामिल हैं. उनके साथ ही एलपीजी के सेल्स मैनेजर जेएन सिंह और असिस्टेंट मैनेजर शुभम कोले का भी तबादला हो गया है. उनके स्थान पर क्रमश: हरीश दीपक और रीना कुमारी को पदभार दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement