29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिग सुपरिटेंडेंट से अभद्र व्यवहार

रिम्स में नर्सो ने निदेशक से मांगी सुरक्षा रांची : रिम्स नर्सिग सुपरिटेंडेंट कार्यालय में इलाके के स्थानीय नेता लोटन चौधरी ने अभद्र व्यवहार किया है. इस घटना के बाद रिम्स निदेशक से शिकायत की गयी है. निदेशक को दी गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि लोटन चौधरी शनिवार को दोपहर दो बजे […]

रिम्स में नर्सो ने निदेशक से मांगी सुरक्षा
रांची : रिम्स नर्सिग सुपरिटेंडेंट कार्यालय में इलाके के स्थानीय नेता लोटन चौधरी ने अभद्र व्यवहार किया है. इस घटना के बाद रिम्स निदेशक से शिकायत की गयी है.
निदेशक को दी गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि लोटन चौधरी शनिवार को दोपहर दो बजे उनके कार्यालय में आये एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इधर, इस मामले को लेकर रिम्स प्रबंधन की शिकायत पर बरियातू थाना में लोटन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
रिम्स में लोटन ने नर्सो से कहा कि आप लोगों को पिटाई की आवश्यकता है. कल 10 बजे हम आ रहे हैं. आप लोगों को खोज-खोज कर पीटेंगे. देखते हैं आप लोग कैसे काम करते हैं. नर्सो ने कहा है कि धमकी को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये. लोटन चौधरी पर कानूनी कार्रवाई की जाये. निदेशक से मिलनेवालों में नर्सिग सुपरिटेंडेंट विजयलक्ष्मी, रामरेखा, किशोरी रानी, मधुमिता, जे तिग्गा एवं ईवा मौजूद थीं.
सोमवार को निदेशक का घेराव
निदेशक से मिलने के बाद नर्सो ने कहा कि वे लोटन चौधरी पर कानूनी कार्रवाई चाहती हैं. चौधरी रिम्स में घूमते हैं एवं नर्सो के कार्य में बाधा डालते हैं. अगर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे सोमवार को निदेशक का घेराव करेंगी और आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें