रांची: देशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मानव श्रृंखला बनायी. इससे पूर्व उन्होंने भाकपा- माले कार्यालय के समीप से प्रतिवाद मार्च निकाला.
एपवा की सदस्यों ने बलात्कारियों को कड़ी सजा दो, पुलिस को जवाबदेह बनाओ, आशाराम बापू को गिरफ्तार करो, जस्टिस वर्मा की सिफारिशें लागू करो, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, सम्मान नहीं-सुरक्षा और समानता चाहिए, बलात्कार व तेजाब पीड़िताओं को पुनर्वास, रोजगार व मुआवजा दो, नाबालिग बच्चियों को सुरक्षा दो, महिलाओं की सुरक्षा लोकतंत्र की रक्षा और हमें चाहिए बेखौफ आजादी के नारे लिखे बैनर थाम रखे थे.
जिला सचिव सरोजनी बिष्ट ने कहा कि एपवा की ओर से पूरे देश में प्रतिवाद कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मामलों का निबटारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाये. निर्भया फंड के पैसों का सही इस्तेमाल हो. इस मौके पर सोनी तिरिया, गुनी उरांव, निखत परवीन, लखीमुनी मुंडा, सिनगी खलखो, शांति सेन, आइंती तिर्की इंदू देवी, एलिसबा गुड़िया, पोतो तिर्की, शालिनी होरो आदि मौजूद थीं.