Advertisement
गिरफ्तार माओवादी रोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया
रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से शीष नेता और 25 लाख के इनामी नक्सली शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित को पिठौरिया पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेजा दिया. जेल भेजने से पहले उससे स्पेशल ब्रांच, आइबी और पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ में रोहित ने पुलिस […]
रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से शीष नेता और 25 लाख के इनामी नक्सली शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित को पिठौरिया पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेजा दिया. जेल भेजने से पहले उससे स्पेशल ब्रांच, आइबी और पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की.
पूछताछ में रोहित ने पुलिस को बताया कि वह 1984 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. लेकिन वृद्ध होने के कारण 2009 के बाद संगठन से उसका संपर्क टूटने लगा. इसलिए संगठन के बारे उसे जानकारी नहीं है. रोहित ने पुलिस को बताया कि अरविंद के बीमार होने की सूचना कुछ माह पहले मिली थी. अरविंद उनके पुराने मित्र हैं. इसलिए उनसे मिलने गुमला के चैनपुर गये थे. लेकिन एक दिन पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें उसे भी चोट लगी थी.
जब पुलिस ने पूछा चोट लगने के बाद बाहर कैसे निकले? इस पर रोहित ने पुलिस को बताया कि उसे एक लड़के ने 30 रुपये लेकर बाइक से बाहर निकाला. पुलिस के यह पूछने पर कि वर्तमान में अरविंद कहां है? रोहित ने बताया कि वह झारखंड में है. बिहार में वर्तमान में नक्सलियों की स्थिति ठीक नहीं है. इस वजह से अरविंद झारखंड में गुमला, लोहरदगा, चतरा, लातेहार सहित अन्य जिलों में संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है. झारखंड के बारे में पूछने पर रोहित ने पुलिस को बताया कि उसका कार्यक्षेत्र बिहार रहा था. इसलिए वह सिर्फ वहां के बड़े नक्सलियों और केंद्रीय कमेटी के लोगों को जानता है.
रिमांड पर लेगी पुलिस
रोहित से कई अहम जानकारी लेने के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. इसके लिए शुक्रवार को पुलिस ने एक सप्ताह के रिमांड के लिए न्यायालय से अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement