रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद शुक्रवार की देर शाम रांची आयेंगे और सरकार के सहयोगी दलों से साझा कार्यक्रम क्रियान्वयन और समन्वय समिति के गठन पर बात करेंगे. उल्लेखनीय है कि साझा कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और समन्वय समिति के अध्यक्ष बीके हरि प्रसाद के नाम कांग्रेस की ओर से दिये गये हैं.
झामुमो और राजद ने अब तक नामों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस प्रभारी इस मुद्दे पर घटक दलों की राय जानेंगे.
सूचना के मुताबिक, झामुमो और राजद को क्रियान्वयन और समन्वय समिति में हिस्सेदारी को लेकर असहमति है. इन कमेटियों में झामुमो और राजद की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की जा रही है. इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि इन कमेटियों का गठन अब तक हो जाना चाहिए.