18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों में देश का मान बढ़ा है : जयंत सिन्हा

बड़ी कंपनियां भारत के साथ मिल कर काम करने को हैं इच्छुक रांची : विदेशों में देश का मान बढ़ा है. मंगलवार को ही दुबई की यात्र से लौटा हूं, वहां की सभी बड़ी कंपनियां भारत के साथ मिल कर काम करने को इच्छुक हैं. उक्त बातें केंद्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयरपोर्ट […]

बड़ी कंपनियां भारत के साथ मिल कर काम करने को हैं इच्छुक
रांची : विदेशों में देश का मान बढ़ा है. मंगलवार को ही दुबई की यात्र से लौटा हूं, वहां की सभी बड़ी कंपनियां भारत के साथ मिल कर काम करने को इच्छुक हैं. उक्त बातें केंद्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दुबई, संयुक्त अरब अमीरात व अबू धाबी में 26 लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं. हमने कई लोगों से बात की. वह सभी देश में चल रहे विकास के कार्य से खुश हैं. इनमें से कई स्वदेश लौट कर यहां अपना योगदान देने को इच्छुक हैं.
इस साल के अंत तक पूरी होगी बरकाकाना परियोजना
उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन परियोजना का काम पूरा हो जायेगा. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. यह कार्य पूरा होते ही इस लाइन का विस्तार रांची तक किया जायेगा.
बीमा कंपनियों को जोड़ने पर किया जायेगा विचार
उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना को और लोकप्रिय बनाने के लिए बीमा कंपनियों से जोड़ने पर विचार किया जायेगा, ताकि निवेशकों को इसका लाभ मिल सके.
कुजू से घाटो 20 किमी सड़क बनेगी
कुजू से घाटो तक 20 किमी लंबी सड़क बनेगी. इसके लिए बुधवार को दिल्ली में टेंडर डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह काम तेजी से होगा. इसमें 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस मार्ग पर दो बड़े-बड़े ब्रिज का भी निर्माण होगा.
डैमेज रिपोर्ट आने के बाद मिलेगा किसानों को लाभ
उन्होंने कहा कि राज्य से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद इसे केंद्रीय गृह मंत्रलय में भेजा जायेगा. इसके बाद केंद्र व राज्य के आपदा प्रबंधन कोष से राशि निर्गत की जायेगी. इससे किसानों को हुई क्षति का मुआवजा भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें