Advertisement
ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ें
आयोजन : स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला चान्हो : चान्हो के किसान भवन में स्कूल चले, चलायें अभियान 2015 के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ प्रखंड संसाधन केंद्र चान्हो की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन विधायक गंगोत्री कुजूर व प्रमुख अनिता देवी ने किया़ कार्यशाला में मुख्य रूप […]
आयोजन : स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला
चान्हो : चान्हो के किसान भवन में स्कूल चले, चलायें अभियान 2015 के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ प्रखंड संसाधन केंद्र चान्हो की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन विधायक गंगोत्री कुजूर व प्रमुख अनिता देवी ने किया़ कार्यशाला में मुख्य रूप से ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर गंगोत्री कुजूर ने कहा कि झारखंड के कई बच्चे देश के विभिन्न शहरों मे नौकर धांगर के रूप में काम करते हैं. रोजी-रोटी के कारण मां-बाप का इन पर ध्यान नहीं होता है.
हम सभी का कर्तव्य है कि ऐसे बच्चों की पहचान कर इन्हें विद्यालय तक पहुंचाये और ऐसी व्यवस्था करें, ताकि ये स्थायी रूप से शिक्षा से जुड़े रहें. इस दौरान प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ प्रवीण कुमार, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, नरेश प्रसाद, बीइइओ रामनाथ राम, मंगरू मछुआ सहित अन्य ने विचार रखे. संचालन धर्मप्रकाश मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ मो इम्तियाज ने किया़ मौके पर निर्मल बड़ाइक, श्याम सुंदर चौबे, महादेव उरांव, मुजीबुल अंसारी, राजेंद्र नाथ देवघरिया, सज्जद अहमद, गिरिजा शेर पांडेय व राजा हसन सहित अन्य मौजूद थ़े
नामकुम. विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत स्कूलों से बच्चों को दुबारा जोड़ने के प्रयास को लेकर बुधवार को नामकुम में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस दौरान नामकुम प्रखंड के 1155 वैसे बच्चे, जो वर्तमान में स्कूल से बाहर हैं, उन्हें दुबारा स्कूलों तक लाने व उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसके अलावा स्कूलों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था बनाये रखने की भी बात की गयी. मौके पर प्रखंड स्तर के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, जन प्रतिनिधि, बीडीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कांके.
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. इसमें प्रखंड में शत-प्रतिशत छात्र.ों का नामांकन, ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने जैसे विषयों पर चर्चा हुई. इससे पूर्व कार्यशाला का उदघाटन विधायक डॉ जीतूचरण राम ने किया. मौके पर जिप सदस्य अइनुल हक अंसारी, प्रमुख सुदेश उरांव, उपप्रमुख सज्जद अंसारी, बीइओ सीपी सिंह व सीओ अनवर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement