रांची: राजधानी में मंगलवार को दिन के एक बजे आयी आंधी व बिजली चमकने से राजधानी में बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी. कई मुहल्लों में बिजली के तार व उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़ों की डालियां भी कई जगह गिर गयीं.हरमू इलाके में 10 घंटे बाद रात 10 बजे बिजली आयी भी.
पर फिर चली गयी. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से तीन घंटे व पावर हाउस फीडर से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद थी. वहीं वर्धमान कंपाउंड इलाके में भी उपभोक्ताओं ने घंटों बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. 33 केवी हटिया-रातू फीडर से रात नौ बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है.
हरमू का इलाका अंधेरे में
हरमू व सेवा सदन सब-स्टेशन से दिन के एक बजे से रात 10 बजे तक बिजली गुल थी. इसके बाद आयी भी. पर पुन: चली गयी. इस बार तो सब स्टेशन भी अंधेरे में था. विभाग के अधिकारी ने कहा कि आंधी के कारण हटिया ग्रिड के समीप तार टूट गया था व 11 इंश्यूलेटर पंर हो गया था. इधर, कोकर के गौशनगर, इलाही बख्श कॉलोनी व खोरहाटोली में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफारमर जल जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद है.
तेनुघाट से उत्पादन में सुधार
तेनुघाट से उत्पादन में सुधार हुआ है. मंगलवार को यूनिट नंबर दो से उत्पादन शुरू हो गया. इससे 65 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. वहीं यूनिट नंबर एक से 175मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इधर पीटीपीएस से मंगलवार को उत्पादन में वृद्धि हुई.यहां से 140 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.