रांची : झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को गढ़वा व लातेहार जिला में कॉमर्शियल टैक्स ऑफिस को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी.
इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि सप्ताह में दो दिन गढ़वा व लातेहार में कॉमर्शियल कार्यालय कार्य करेगा. प्रत्येक शुक्रवार को गढ़वा तथा शनिवार को लातेहार में कार्यालय चलेगा. लोगों के आवेदन का स्थानीय स्तर पर ही निष्पादन किया जायेगा.
उन्हें दूर दराज के जिलों में अपने काम से नहीं जाना होगा. प्रार्थी की ओर से बताया गया कि जिला बने दशक बीत गये, लेकिन कॉमर्शियल टैक्स का कार्यालय नहीं खोला गया. संबंधित विभाग के कार्य को लेकर दूर दराज अवस्थित जिले में जाना पड़ता है.