18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से तीन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट मांगे

दो कॉल ब्लॉक भी दे केंद्र सरकार रांची : गुवाहाटी में आयोजित ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में मंत्री सरयू राय ने झारखंड के लिए चार हजार मेगावाट के तीन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) और दो कोल ब्लॉक की मांग की. श्री राय ने कहा कि झारखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के […]

दो कॉल ब्लॉक भी दे केंद्र सरकार
रांची : गुवाहाटी में आयोजित ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में मंत्री सरयू राय ने झारखंड के लिए चार हजार मेगावाट के तीन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) और दो कोल ब्लॉक की मांग की. श्री राय ने कहा कि झारखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए चार हजार मेगावाट के तीन पावर प्लांट की जरूरत है. साथ ही इसके संचालन के लिए दो अतिरिक्त कोल ब्लॉक भी आवंटित किये जाने चाहिए.
श्री राय ने कहा कि झारखंड में कोयले का अकूत भंडार है. पर इसी राज्य में अपनी जरूरत के अनुरूप बिजली नहीं है. झारखंड को 3260 मेगावाट बिजली की जरूरत है पर केवल 1952 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. यानी झारखंड को 1688 मेगावाट कम बिजली मिल रही है. श्री राय ने कहा कि 2019 में झारखंड में 8700 मेगावाट बिजली की मांग होगी. राज्य सरकार अपने स्तर से पीटीपीएस का जीर्णोद्धार एनटीपीसी के सहयोग करना चाहती है. इसमें 85 फीसदी बिजली का हिस्सा झारखंड के लिए सुनिश्चित करने की मांग रखी. टीवीएनएल के 1320मेगावाट के विस्तारीकरण परियोजना के लिए भी केंद्र से सहयोग की मांग की गयी.
श्री राय ने डीवीसी द्वारा बिजली देने के मामले में की जा रही मनमानी का मामला भी उठाया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और डीवीसी की एक संयुक्त बैठक बुलायेंगे.
इसीएल की जगह बैद्यनाथ कोल फिल्ड्स बनाये
श्री राय ने सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल की कार्यसंस्कृति का मामला भी उठाया. संताल-परगना क्षेत्र को इसीएल से अलग कर एक नया क्षेत्र बनाने की मांग की है. इसके लिए बैद्यनाथ कोल फिल्ड्स नाम से अलग कंपनी बनाने की मांग की है.
राज्य में पावर ग्रिड का काम सुस्त
श्री राय ने कहा कि झारखंड में पावर ग्रिड का काम सुस्त है. जमशेदपुर के मानगो समेत 10 पावर ग्रिड सब स्टेशन बनाने का काम शुरू नहीं होने के कारण जनता को बिजली देने में कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें