Advertisement
इंटर के शिक्षकों ने किया रजिस्ट्रार का घेराव
रांची : रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे इंटरमीडिएट कक्षाओं में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एनएसयूआइ ने रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी का घेराव किया. इंटरमीडिएट के शिक्षकों व कर्मचारियों ने कई बार मानदेय बढ़ाने के लिए विवि व झारखंड एकेडमिक काउंसिल से आग्रह किया. […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे इंटरमीडिएट कक्षाओं में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एनएसयूआइ ने रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी का घेराव किया.
इंटरमीडिएट के शिक्षकों व कर्मचारियों ने कई बार मानदेय बढ़ाने के लिए विवि व झारखंड एकेडमिक काउंसिल से आग्रह किया. राजभवन के समक्ष धरना भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद एनएसयूआइ का समर्थन लेने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में शुक्रवार को एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुमार रौशन के नेतृत्व में रजिस्ट्रार का घंटों घेराव किया.
सदस्यों का कहना था कि शिक्षकों को चार हजार रुपये प्रतिमाह व कर्मचारियों को दो हजार से तीन हजार रुपये मिल रहे हैं. कहीं-कहीं प्रति कक्षा सौ रुपये दिये जा रहे हैं. कुमार रौशन ने कहा कि केंद्र द्वारा न्यूनतम मजदूरी 348 रुपये है, जबकि इन शिक्षकों व कर्मचारियों को सौ रुपये से भी कम मिल रहे हैं.
इस पर रजिस्ट्रार ने कहा कि 13 अप्रैल को राज्यपाल के साथ कुलपतियों की बैठक में इंटरमीडिएट का मुद्दा भी एक एजेंडा में है. इस संबंध में विस्तार से बात की जायेगी. इसके बाद शिक्षकों, कर्मचारियों व एनएसयूआइ के सदस्यों ने घेराव समाप्त किया. इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, अनिकेत राज, अमित, शकील, विक्की, मो वाजिद, प्रणव रंजन, मिथिलेश, रोहित विश्वकर्मा, आकाश, पंचम सिंह, सन्नी खान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement