Advertisement
सीएम ने दिया अतिक्रमण हटाने का आदेश
एक्शन. दो सप्ताह में शुरू होगा हरमू नदी के सुंदरीकरण का काम, सर्वे का काम पूरा रांची : हरमू नदी और उसके रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस बारे में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया है. उन्होंने नदी और नदी के रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त […]
एक्शन. दो सप्ताह में शुरू होगा हरमू नदी के सुंदरीकरण का काम, सर्वे का काम पूरा
रांची : हरमू नदी और उसके रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस बारे में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया है. उन्होंने नदी और नदी के रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर हरमू नदी के संरक्षण और सुंदरीकरण की योजना को अमली जामा पहनाने को कहा है.
इस बारे में बताते हुए नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने को कहा गया है. इस माह हर हाल में हरमू नदी के संरक्षण और सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा. परामर्शी कंपनी ईगल इंफ्रास्ट्रर ने हरमू नदी के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अगले दो सप्ताह में काम शुरू कर दिया जायेगा. नदी क्षेत्र में कितना अतिक्रमण है? कितने निर्माणों को ध्वस्त किया जायेगा? श्री सिंह ने बताया कि अभी अतिक्रमण का ठोस डाटा उपलब्ध नहीं है.
नदी क्षेत्र की मापी के दौरान ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. मालूम हो कि इसी वर्ष 14 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरमू नदी के संरक्षण और सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. कुल 84 करोड़ रुपये खर्च कर 17.8 किमी लंबी हरमू नदी का संरक्षण और सुंदरीकरण किये जाने की योजना है. योजना के तहत नदी के बहाव क्षेत्र को चौड़ा करने, नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने और नदी क्षेत्र में रिक्त स्थानों को पार्क व पाथ वे बनाया जाना प्रस्तावित है. काम पूरा करने के लिए ईगल इंफ्रास्ट्रार को कुल 30 महीने का समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement