Advertisement
स्नातक का हर छात्र लगायेगा एक पेड़
यूजीसी ने इनवायरमेंटल स्टडीज को सिलेबस में किया अनिवार्य सभी विवि में इसे लागू करने का दिया निर्देश रांची : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सभी विद्यार्थियों को एक पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्नातक स्तर पर छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के कोर्स को अनिवार्य […]
यूजीसी ने इनवायरमेंटल स्टडीज को सिलेबस में किया अनिवार्य
सभी विवि में इसे लागू करने का दिया निर्देश
रांची : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सभी विद्यार्थियों को एक पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्नातक स्तर पर छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के कोर्स को अनिवार्य किया है. इसके तहत हर विद्यार्थी को कम से कम एक पेड़ लगाना होगा. यूजीसी ने इसे एक छात्र एक पेड़ का नाम दिया है.
आयोग के सचिव जसपाल एस संधु ने विवि के कुलपतियों को पत्र भेजकर इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के मुताबिक विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इसे अनिवार्य किया गया है. इस विषय को स्नातक के सभी संकायों में लागू करने के लिए कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने यूजीसी को पर्यावरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है.
साथ ही ट्रिब्यूनल ने यूजीसी को नियमित रूप से इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी भी दी है. इस कार्य में एनएसएस को विशेष रूप से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. सचिव के मुताबिक जितने वर्ष तक छात्र संस्थान में रहेंगे, वे अपने द्वारा लगाये गये पेड़ की देखभाल करेंगे.
यूजीसी ने विवि के अंतर्गत सभी कॉलेजों में इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही कैंपस को हरा-भरा रखने का भी निर्देश दिया है. इसके लिए स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव चलाने व विद्यार्थियों को नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. सचिव ने कुलपति को इसकी जानकारी यूजीसी को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement