21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक मूल्यों की रक्षा जरूरी : भवेशानंद

तसर अनुसंधान केंद्र में राजभाषा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन रांची : केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, रांची में राजभाषा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के सचिव भवेशानंद ने कहा कि नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए ही हम सुदीर्घ एवं सतत विकास कर सकते हैं […]

तसर अनुसंधान केंद्र में राजभाषा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन
रांची : केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, रांची में राजभाषा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के सचिव भवेशानंद ने कहा कि नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए ही हम सुदीर्घ एवं सतत विकास कर सकते हैं .
अनुसंधान के क्षेत्र में भी प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की जरूरत है. निदेशक डॉ आलोक सहाय ने कहा कि ज्यादातर वैज्ञानिक हिंदी भाषी हैं और वे मूल रूप से हिंदी में सोचते हैं . हिंदी माध्यम से वैज्ञानिक संकल्पनाओं की प्रस्तुति से यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. वैज्ञानिक व तकनीकी साहित्य का जन-साधारण की भाषा में सृजन की दिशा में भी यह आयोजन महत्वपूर्ण है.
संस्थान के राजभाषा सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इसके औचित्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. इस संगोष्ठी में तसर खाद्य पौधे व उनके रखरखाव, रेशम कीट पालन व प्रबंधन तथा धागाकरण पर पावर प्रेजेंटेशन दिया गया. इस अवसर पर कुल 11 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये.
वैज्ञानिक डी डॉ गार्गी व डॉ एएच नकवी ने रिपोर्टियर की भूमिका निभायी. वैज्ञानिक सी के जेपी पांडेय को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि एनएस गहलौत को द्वितीय व डॉ केपी किरण को तृतीय पुरस्कार मिला. वैज्ञानिक बी डॉ हरेंद्र यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला. डॉ वीपी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें