रांची: कांके रोड स्थित गांधीनगर के समीप मंगलवार की रात लगभग नौ बजे सीसीएलकर्मी गंगा राम के साथ दो अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली उनकी पीठ को छिलते हुए निकल गयी. गोंदा पुलिस ने उन्हें रिम्स में भरती कराया है. गंगा राम गांधीनगर के 1-बी में क्वार्टर नंबर-196 ने रहते हैं.
वह गांधीनगर के ट्रांसफरमर के समीप पानी भरने आये थे. उसी समय बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनके गले से सोने का चेन छीन ली. सीसीएलकर्मी ने बाइक के पीछे एक अपराधी को पकड़ लिया. तभी आगेवाले अपराधी ने फायरिंग कर दी. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.