18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री जी ! नहीं सुधरी रिम्स की व्यवस्था

बदहाली. थाली लेकर खड़े रहते हैं मरीज, परिजनों को खींचनी पड़ती है ट्रॉली रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक अप्रैल को रिम्स का निरीक्षण किया था. उन्होंने कई खामियां पायी थीं. उन्होंने निदेशक को इन कमियों को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था. लेकिन उनके निर्देश के एक सप्ताह […]

बदहाली. थाली लेकर खड़े रहते हैं मरीज, परिजनों को खींचनी पड़ती है ट्रॉली
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक अप्रैल को रिम्स का निरीक्षण किया था. उन्होंने कई खामियां पायी थीं. उन्होंने निदेशक को इन कमियों को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था. लेकिन उनके निर्देश के एक सप्ताह बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी है. जमीनी हकीकत जस की तस है. यानी स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश का रिम्स प्रबंधन पर कोई खास असर नहीं है. मंत्री जी ने रिम्स निदेशक से कमियों की सूची बनवायी थी एवं उनको दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया था.
मरीज थाली लेकर खड़े रहने लगे : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश की चिंता रिम्स प्रबंधन को छह दिन बाद आयी. छठवें दिन मंगलवार को ट्रॉली मैन एवं अन्य दैनिक मजदूरों की संख्या कम कर 10 लोगों को वार्ड की गैलरी में खाना पहुंचाने के लिए लगा दिया गया है. मंत्री जी ने बेड तक मरीजों को खाना मुहैया कराने के लिए कहा था, लेकिन वार्ड की गैलरी में अभी भी मरीजों को थाली लेकर खड़ा रहना पड़ता है.
व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हम मरीज के वार्ड तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. अब खाना बेड तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगा. यहां ट्रॉली मैन की नियुक्ति हुई है, देखते हैं वह क्यों नहीं काम कर रहे हैं. समय तो लगता ही है.
डॉ एसके चौधरी निदेशक, रिम्स
केस स्टडी
कोडरमा से आये मरीज आसिफ खान रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती है. चिकित्सक ने परामर्श की सलाह दी है, लेकिन तीन दिन से सिटी स्कैन नहीं हो रहा है. उनके परिजन तसलीम ने बताया कि वार्ड में काफी प्रयास करने के बाद ट्रॉली मिलती है. ट्रॉली मैन नहीं होने पर स्वयं ट्रॉली लेकर जाना पड़ता है. तीन दिन से हमें ऐसा करना पड़ रहा है. इसके बावजूद जांच नहीं हो रही है. वहीं वार्ड में भरती एक महिला ने बताया कि वह दो दिनों से भरती है. खाने के लिए लाइन में लगनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें