Advertisement
महंगा पड़ा युवती को लेकर भागना, युवक पर हमला
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरूमगड़ा में सोमवार की रात छोटन गोप (24) नामक एक युवक पर टांगी से हमला किया गया. मांडर में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. छोटन गोप के सिर में 13 टांगे लगे हैं. मामला […]
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरूमगड़ा में सोमवार की रात छोटन गोप (24) नामक एक युवक पर टांगी से हमला किया गया. मांडर में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. छोटन गोप के सिर में 13 टांगे लगे हैं. मामला प्रेम संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार, मांडर थाना क्षेत्र के पाली बसकी निवासी छोटन गोप का मुरूमगड़ा निवासी सपना कुमारी (बदला नाम) से दो वर्षो से प्रेम संबंध था. इसी साल जनवरी माह में दोनों घर से भाग गये थे. इसके बाद सपना के पिता ने बुढ़मू थाना में छोटन गोप पर सपना का अपहरण करने आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. बुढ़मू पुलिस ने छोटन गोप के परिजनों पर दबाव बनाया. मार्च के पहले सप्ताह में छोटन गोप व सपना कुमारी घर वापस आये, जहां सपना ने छोटन गोप के साथ रहने की बात कही. सपना पाली बसकी में छोटन गोप के परिजनों के साथ रहने लगी.
इसके बाद सपना के परिजनों ने छोटन के परिजनों से कहा कि इनका विधिवत विवाह कराया जायेगा, इसलिए सपना को भेज दें. सपना के परिजनों की बात मान कर छोटन गोप व सपना को छह अप्रैल को मुरूमगड़ा भेज दिया गया. छोटन के पिता के अनुसार, मुरूमगड़ा गांव के लोग सुबह करीब तीन बजे छोटन गोप को लेकर गांव आये, तब छोटन ने बताया कि मैं रात में छत पर सोया हुआ था. इसी दौरान सपना के पिता छत पर आये और टांगी से वार कर दिया. मैं किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा और ग्रामीणों की मदद से यहां पहुंचा हूं. इसके बाद छोटन को मांडर अस्पताल लाया गया, जहां उसके सिर में 13 टांके लगाये गये. फिलहाल छोटन का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement