21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बिना टेंडर बन रहे हैं 19 पुलिस पोस्ट

रांची: रांची नगर निगम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना टेंडर निकाले 19 पुलिस पोस्ट का निर्माण करा रहा है. इसके निर्माण के पीछे निगम का तर्क है कि 12 घंटे तक डय़ूटी करनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन केंद्रों पर आराम कर सकेंगे. पर, बिना टेंडर के इन केंद्रों के निर्माण से कई सवाल उठने लगे […]

रांची: रांची नगर निगम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना टेंडर निकाले 19 पुलिस पोस्ट का निर्माण करा रहा है. इसके निर्माण के पीछे निगम का तर्क है कि 12 घंटे तक डय़ूटी करनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन केंद्रों पर आराम कर सकेंगे. पर, बिना टेंडर के इन केंद्रों के निर्माण से कई सवाल उठने लगे हैं.

एक दर्जन पुलिस पोस्ट का काम पूरा
रांची नगर निगम ने बिना टेंडर निकाले ही शहर की एक ऐड एजेंसी स्ट्रोक एडवरटाइजिंग को काम दे दिया है. इस एजेंसी ने अब तक एक दर्जन पुलिस पोस्ट का निर्माण भी कर दिया है.

विज्ञापन एजेंसी को छूट
विज्ञापन एजेंसी को निगम ने छूट दी है कि वह इन पुलिस पोस्ट पर 208 वर्ग फीट का विज्ञापन लगा सकता है. मतलब एजेंसी इन पुलिस पोस्टों के निर्माण में खर्च हुई राशि व अपनी कमाई विज्ञापन के माध्यम से वसूल करेगी.

ट्रैफिक एसपी ने लिखा था पत्र
राजधानी के ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने 13 मई को नगर निगम के सीइओ को पत्र लिख कर शहर के बूटी मोड़, खेलगांव मोड़, बिरसा चौक, एचइसी गेट, स्वामी सहजानंद चौक, हरमू चौक, पिस्का मोड़, रणधीर वर्मा चौक, देवेंद्र मांझी चौक, जेल मोड़, रतन टॉकिज के समीप, चांदनी चौक में पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण व रणधीर वर्मा चौक, हॉट लिप्स चौक, स्वामी सहजानंद चौक, हरमू चौक, खेलगांव मोड़, पिस्का मोड़, किशोर गंज चौक, कांटाटोली चौक, देवेंद्र मांझी चौक व दुर्गा मंदिर चौक में ट्रैफिक पोस्ट (छतरीवाला) का निर्माण कराने का आग्रह किया था. निगम ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए बिना टेंडर किये ही स्ट्रोक एडवरटाइजिंग एजेंसी को पुलिस पोस्ट का निर्माण करने का आदेश दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें