पिस्कानगड़ी: संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल पिस्का नगड़ी में नर्सरी से दशम तक के विद्यार्थियों के बीच चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता विभिन्न वर्गो में आयोजित की गयी. नर्सरी से यूकेजी में प्रथम स्थान समृद्घि उरांव, शालिनी खेस, द्वितीय स्थान अभिषेक उरांव, वैभव कुमार, तृतीय स्थान शमा परवीन, कशिश ने प्राप्त किया. प्रथम और द्वितीय कक्षा में प्रथम स्थान अजय उरांव, द्वितीय तनु कुमारी, तृतीय स्थान आयुषि नंदा को मिला.
कक्षा तीन व चार में प्रथम स्थान लोकेश उरांव, द्वितीय अनिमा भगत, तृतीय स्थान पवन उरांव व वसुंधरा को मिला. कक्षा पांच, छह,सात में प्रथम आकाश मिंज, द्वितीय रवि रंजन, तृतीय स्थान राज अंकित को मिला. कक्षा आठ, नौ, दस में प्रथम स्थान रूचिका, द्वितीय मनोज कुमार उरांव व तृतीय स्थान राज लाल खन्ना को प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जसमंती देवी और विशिष्ट अतिथि सुनिता सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया. धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार राज ने किया.