रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल में शामिल रहे हरिनारायण राय की पत्नी सुशीला देवी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ इश्तहार छापने की अनुमति आज यहां विशेष सीबीआई अदालत ने दे दी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश आर के चौधरी की अदालत ने सुशीला देवी को सीबीआई के अनुरोध पर भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ अखबारों में इश्तेहार छापने की अनुमति दे दी. इसके बाद भी सुशीला देवी के अदालत में पेश न होने पर उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके मंत्रियों पर वर्ष 2006 से 2008 के बीच राज्य में विभिन्न मामलों में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने के आरोप हैं.