Advertisement
सरकार ने जैक से मांगा जवाब
रांची : अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट पर अभ्यर्थियों की आपत्ति को लेकर विभाग ने जैक से जवाब मांगा है. अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास विभाग में रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी. अभ्यर्थियों का कहना है कि जैक द्वारा अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट दो बार जारी […]
रांची : अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट पर अभ्यर्थियों की आपत्ति को लेकर विभाग ने जैक से जवाब मांगा है. अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास विभाग में रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी. अभ्यर्थियों का कहना है कि जैक द्वारा अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट दो बार जारी किया गया.
अक्तूबर 2014 में जारी रिजल्ट में उनके नाम की अनुशंसा की गयी थी, जबकि मार्च 2013 में जैक द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में उनकी नियुक्ति की अनुशंसा रद्द कर दी गयी.
इसमें अधिकांश अभ्यर्थी वैसे हैं, जो सत्र 2011-12 व 2010-11 में बीएड परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके अलावा नि:शक्त अभ्यर्थियों के क्षैतिज आरक्षण के संबंध में अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास विभाग से शिकायत की है. अभ्यर्थियों की शिकायत पर मानव संसाधन विकास विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से जवाब मांगा है. जैक से जवाब प्राप्त होने के बाद नियुक्ति के संबंध में आगे की कार्रवाई की जायेगी. राज्य के 238 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 26 विषय में 2512 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2009 से चल रही है. अब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इस दौरान दो बार परीक्षा हुई. एक बार रिजल्ट रद्द किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement