रांची : लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार महिला प्रेमलता देवी को गुरुवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी देवघर के शिवगंगा अपार्टमेंट से हुई थी. पुलिस के अनुसार प्रेमलता का पुत्र पूर्व में रांची में रह कर पढ़ाई करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती एक युवती से हुई. युवक ने उससे शादी का वादा किया, लेकिन जब प्रेमलता को इसकी जानकारी मिली.
तब वह युवती के पास पहुंची थी और युवती के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था और बदसलूकी की थी. इसे लेकर युवती ने मां-बेटे पर एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत वर्ष 2014 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.