रांची: कोकर इलाके में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. बुधवार की रात महेश्वरी स्वीट्स, प्रियांशु बैग सेंटर, निर्मला फूड सेंटर और जगत मेडिकल हॉल चोरी की घटना घटी.
इन दुकानों से अपराधी हजारों रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गये. हालांकि इन मामलों में गुरुवार की देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. वहीं पुलिस काकहनाहै कि दुकानों में चोरी के प्रयास किये गये थे, चोरी नहीं हुई है. महेश्वरी स्वीट्स के संचालक जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराधी दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और इलेक्ट्रॉनिक्स वेट मशीन समेक गल्ला में रखे पांच सौ रुपये का एक नकली नोट ले गये. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी मिली.
इसके अलावा रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास जगत मेडिकल हॉल में शटर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने चोरी की. संचालक पुरुषोत्तम पांडेय के अनुसार गल्ला में रखा 550 रुपये नगद समेत दवाइयां ले गये. वहीं दवा दुकान के बगल स्थित प्रियांशु बैग हाउस से चोर 25 बैग और एक ट्रॉली बैग सहित करीब 15 हजार रुपये मूल्य के सामान चुरा कर फरार हो गये. निर्मला फूड सेंटर में 25 सौ रुपये नगद अपराधियों के हाथ लगे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.