Advertisement
रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा
यूजीसी ने दिया निर्देश कमेटी गठन के लिए कुलपति अधिकृत पीजी विभागों में लागू करने के लिए कुलपति ने बुलायी बैठक कमेटी की रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई 10 को यूजीसी द्वारा मुंबई में होनेवाली कार्यशाला में भाग लेंगे कुलपति रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूूजीसी) द्वारा स्नातकोत्तर विभागों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट […]
यूजीसी ने दिया निर्देश
कमेटी गठन के लिए कुलपति अधिकृत
पीजी विभागों में लागू करने के लिए कुलपति ने बुलायी बैठक
कमेटी की रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
10 को यूजीसी द्वारा मुंबई में होनेवाली कार्यशाला में भाग लेंगे कुलपति
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूूजीसी) द्वारा स्नातकोत्तर विभागों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के निर्देश के आलोक में बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी डीन, विभागाध्यक्षों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की जानकारी दी गयी. विभागाध्यक्षों ने इस सिस्टम को लागू करने में आ रही तकनीकी खामियों के बारे में बताया.
च्वाइस बेस्ड सब्जेक्ट के चयन को लेकर भी चर्चा हुई. जबकि इस सिस्टम के तहत विद्यार्थी को एक संस्थान के अलावा अपनी पढ़ाई दूसरे संस्थान से भी पूरी करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक में विद्यार्थी द्वारा लाये गये क्रेडिट की विश्वसनीयता पर भी चर्चा की गयी. साथ ही वर्तमान में सेमेस्टर सिस्टम के सुचारु रूप से संचालन पर भी चर्चा की गयी.
इसके बाद बैठक में इस सिस्टम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. कमेटी के गठन के लिए कुलपति को ही अधिकृत किया गया. कमेटी यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर सभी बिंदुओं पर अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी.
क्रेडिट सिस्टम को लागू करने के मुद्दे पर 10 अप्रैल को यूजीसी द्वारा मुंबई विवि में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में रांची विवि के कुलपति के भी भाग लेने की संभावना है. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement