Advertisement
आंदोलनकारियों की पहचान नहीं हो सकी
अब चार व छह अप्रैल को रातू रोड व बूटी ग्राम कचहरी में लगेगा कैंप रांची : रांची शहरी क्षेत्र के आंदोलनकारियों की पहचान के लिए शहर अंचल कार्यालय में जुटे आंदोलनकारियों को बुधवार को निराश लौटना पड़ा. शहर अंचल अधिकारी ने इसके लिए 25 मार्च की तिथि निर्धारित की थी, पर सभी कर्मचारियों के […]
अब चार व छह अप्रैल को रातू रोड व बूटी ग्राम कचहरी में लगेगा कैंप
रांची : रांची शहरी क्षेत्र के आंदोलनकारियों की पहचान के लिए शहर अंचल कार्यालय में जुटे आंदोलनकारियों को बुधवार को निराश लौटना पड़ा. शहर अंचल अधिकारी ने इसके लिए 25 मार्च की तिथि निर्धारित की थी, पर सभी कर्मचारियों के राजस्व कार्य में लगे होने के कारण आंदोलनकारियों की पहचान का कार्य नहीं हो पाया.
झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के केंद्रीय संयोजक मुमताज अहमद खान ने कहा कि वार्ता के बाद अंचलाधिकारी ने अब चार व छह अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. उस दिन बूटी मोड़ व रातू रोड स्थित ग्राम कचहरी में कैंप लगाया जायेगा. बूटी ग्राम कचहरी में बरियातू, बड़गांई, गाड़ी, मोरहाबादी, चिरौंदी, हातमा, लालपुर, अरगोड़ा, चुटिया, सामलौंग, लोवाडीह, रांची, कडरू, डोरंडा, लेम, सिरम ग्राम और रातू रोड ग्राम कचहरी में भीठा, मिसिरगोंदा, हिनू, बड़ा घाघरा, कुसई, हेसल, बजरा, बरियातू, पंडरा, मधुकम गांव के आंदोलनकारियों की पहचान होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement