30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म को खंडित करना संभव नहीं

फोटो: कैप्सन- ज्ञान यज्ञ में श्रद्घालुओं को धर्म का ज्ञान देते दामोदर प्रपन्नाचार्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). जगतगुरु स्वामी दामोदर प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा तत्व है, जिसे किसी भी प्रकार से खंडित नहीं किया जा सकता़ इसकी नींंव बहुत मजबूत है़ सनातन धर्म को खंडित करने का प्रयास सतयुग में हिरण्यकश्यपु व […]

फोटो: कैप्सन- ज्ञान यज्ञ में श्रद्घालुओं को धर्म का ज्ञान देते दामोदर प्रपन्नाचार्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). जगतगुरु स्वामी दामोदर प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा तत्व है, जिसे किसी भी प्रकार से खंडित नहीं किया जा सकता़ इसकी नींंव बहुत मजबूत है़ सनातन धर्म को खंडित करने का प्रयास सतयुग में हिरण्यकश्यपु व हिरणायक्ष नें किया था़ त्रेतायुग में रावण व कुंभकर्ण ने किया़ द्वापर में कंस, शिशुपाल व देतनत जैसे राक्षसों ने किया़ लेकिन ये सभी राक्षस धर्म को नहीं मिटा पाये, बल्कि खुद ही मिट गये. कलयुग में भी विदेशी मिशनरियों द्वारा सनातन धर्म को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है़ फर्क सिर्फ इतना है कि पहले के राक्षस बल से धर्म को खंडित करने का प्रयास किये. अब छल से धर्म को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं़ उल्लेखनीय है कि प्रपन्नाचार्य जी महाराज चैत नवरात्र के अवसर पर डंडिला गांव में ज्ञान यज्ञ करा रहे हैं़ यज्ञ के दौरान ही उन्होंने बातचीत की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें