21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट बिल्डिंग की प्री-बिड मीटिंग हुई

में 18 एजेंसी ने लिया भागप्रमुख संवाददातारांची. हाइकोर्ट बिल्डिंग निर्माण को लेकर प्री-बिड मीटिंग में 18 एजेंसियों ने भाग लिया. इन एजेंसियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनको योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गयी. कार्य स्थल पर पानी की क्या स्थिति है. मेटेरियल कहां से लाना है. जमीन के अंदर […]

में 18 एजेंसी ने लिया भागप्रमुख संवाददातारांची. हाइकोर्ट बिल्डिंग निर्माण को लेकर प्री-बिड मीटिंग में 18 एजेंसियों ने भाग लिया. इन एजेंसियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनको योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गयी. कार्य स्थल पर पानी की क्या स्थिति है. मेटेरियल कहां से लाना है. जमीन के अंदर पत्थर की स्थिति कैसी है आदि विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी गयी. मीटिंग में उन्होंने अभियंताओं के कई सवालों का जवाब भी दिया. भवन निर्माण विभाग से निर्माण कार्य के बारे में सारी जानकारियां हासिल की. एजेंसियों ने टेंडर की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. इस पर अभियंता प्रमुख ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे. इसमें कई नामी-गिरामी कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें एल एंड टी, सापुर जी-पालम जी, टाटा प्रोजेक्ट, रिंकी, प्रतिभा, इपीआइएल आदि ने हिस्सा लिया. विभाग ने करीब 267 करोड़ रुपये की लागत से हाइकोर्ट बिल्डिंग निर्माण का टेंडर निकाला है. इसका निर्माण धुर्वा इलाके में होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें