Advertisement
जोन्हा से भागे प्रेमी जोड़े उज्जैन में पकड़े गये
अनगड़ा : जोन्हा से भागा एक प्रेमी युगल रविवार को उज्जैन में पकड़ा गया है़ उज्जैन रेल पुलिस ने प्रेमिका को रिमांड होम भेज दिया है व प्रेमी को हिरासत में रखा है. बताया जा रहा है कि जोन्हा कुम्हारटोली निवासी अविनाश भुईयां उर्फ गायडु अपनी नाबालिग प्रेमिका (मुनगाडीह निवासी) को लेकर चार दिन पहले […]
अनगड़ा : जोन्हा से भागा एक प्रेमी युगल रविवार को उज्जैन में पकड़ा गया है़ उज्जैन रेल पुलिस ने प्रेमिका को रिमांड होम भेज दिया है व प्रेमी को हिरासत में रखा है. बताया जा रहा है कि जोन्हा कुम्हारटोली निवासी अविनाश भुईयां उर्फ गायडु अपनी नाबालिग प्रेमिका (मुनगाडीह निवासी) को लेकर चार दिन पहले फरार हुआ था़
दोनों ट्रेन से हैदराबाद जा रहे थ़े इसी दौरान अपराधियों ने इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. उज्जैन जंक्शन में अपराधी दोनों को पकड़ कर जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थ़े दोनों के शोर मचाने पर रेलवे पुलिस वहां पहुंची़ पुलिस को देख कर अपराधी भाग गय़े पुलिस ने प्रेमी युगल को अपने कब्जे में लिया़ उज्जैन रेल पुलिस ने इसकी सूचना अनगड़ा पुलिस को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement