वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के उभरते अमेरिकी किशोर वैज्ञानिकों के कार्यों की सराहना की है, जिन्होंने कैंसर, इबोला और टीबी की सभांवित दवाओं की पहचान के लिए एल्गोरिथ्म समेत अपने अभिनवकारी चीजें प्रदर्शित की. डिस्टिंक्शन फॉर ग्लोबल गुड की तीसरी पदक विजेता अनविता गुप्ता (17) यहां व्हाइट हाउस विज्ञान मेले में भाग लेनेवालों में एक थीं. उस मेले में भारतीय मूल के कई किशोरों ने हिस्सा लिया. अनविता गुप्ता ने बताया कि कैसे उसने इबोला, कैंसर और टीबी का इलाज करने की संभावित नयी दवाओं की पहचान में मदद के लिए एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल किया, जिस पर ओबामा प्रेस की ओर मुड़े और फिर तारीफ के स्वर में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आप सभी क्या सोच रहे हैं. लेकिन, यह वो बात है जो वह कर रही है.’ ओबामा ने प्रदर्शनी में कई चीजें देखने और बच्चों से बातें करने के बाद कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि इतने सारे इन छोटे बच्चों ने इतनी कम उम्र में ऐसी चीजें हासिल की.’ इस साल के व्हाइट हाउस विज्ञान मेले में विविधता पर विशेष बल दिया गया है तथा 30 प्रांतों के 100 से अधिक किशोर इसमें शामिल हो रहे हैं.
ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर वैज्ञानिकों के कार्यों को सराहा
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के उभरते अमेरिकी किशोर वैज्ञानिकों के कार्यों की सराहना की है, जिन्होंने कैंसर, इबोला और टीबी की सभांवित दवाओं की पहचान के लिए एल्गोरिथ्म समेत अपने अभिनवकारी चीजें प्रदर्शित की. डिस्टिंक्शन फॉर ग्लोबल गुड की तीसरी पदक विजेता अनविता गुप्ता (17) यहां व्हाइट हाउस विज्ञान मेले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement