21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदी जायेंगी 300 राइफल और 50 पिस्टल

जेलों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर रांची : राज्य के जेलों की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग ने 300 इनसास राइफल व 50 पिस्तौल खरीदने की अनुशंसा की है. इनमें सबसे अधिक 90 हथियार रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार को दिये जाने की योजना है. जेलों की सुरक्षा को लेकर 5.56 एमएम […]

जेलों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर
रांची : राज्य के जेलों की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग ने 300 इनसास राइफल व 50 पिस्तौल खरीदने की अनुशंसा की है. इनमें सबसे अधिक 90 हथियार रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार को दिये जाने की योजना है.
जेलों की सुरक्षा को लेकर 5.56 एमएम एलएमजी इनसास राइफल व नाइन एमएम की पिस्टल की भी खरीदारी होगी. गौरतलब है कि चाईबासा में जेल ब्रेक के बाद राज्य सरकार ने गंभीरता बरती है. वर्तमान में होटवार जेल में जैप-10 की महिला बटालियन व जेल के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जैप-10 की महिला बटालियन के पास इनसास राइफल है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्पेशल ऑग्जिलरी फोर्स(सैप ) को इनसास से लैस किया जायेगा.
वर्तमान में सैप के जवान उग्रवाद इलाके सहित राज्य के कई जेल में तैनात हैं. कुछ दिन पहले सैप का पांच वर्षो के लिए अनुबंध विस्तार हुआ है. वर्तमान में सैप के जवानों से विभिन्न जेलों में कक्षपाल का काम लिया जा रहा है. चूंकी सैप के जवान सेना से सेवानिवृत्त जवान हैं, इसलिए अधिकतर जवानों को इनसास राइफल चलाने की ट्रेनिंग देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें