17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को कैंसर जांच की मुफ्त सुविधा

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैंसर जांच की सुविधा देने का निर्णय लिया है. यह सुविधा सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी. यहां महिलाएं कैंसरस्क्रीनिंग टेस्ट करा सकेंगी. अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए विभाग ने कई कार्य योजना बनायी है. अगले वित्तीय वर्ष 2015-16 में इसे कार्यान्वित किये […]

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैंसर जांच की सुविधा देने का निर्णय लिया है. यह सुविधा सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी. यहां महिलाएं कैंसरस्क्रीनिंग टेस्ट करा सकेंगी. अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए विभाग ने कई कार्य योजना बनायी है.
अगले वित्तीय वर्ष 2015-16 में इसे कार्यान्वित किये जाने का लक्ष्य है. सबसे पहले कुछ अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है. इनमें पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 50 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं. इन अस्पतालों में चिकित्सक, दवाएं व साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहेगी. मरीजों के लिए दोस्ताना माहौल होगा. यह भी तय किया गया है कि हर जिला व अनुमंडलीय अस्पतालों में एक यूनिट वाला तथा मेडिकल कॉलेजों में दो यूनिट वाला डायलिसिस सेंटर भी बनाया जायेगा.
हजारीबाग, पलामू, चाईबासा, दुमका के क्षेत्रीय अस्पतालों में पांच-पांच बेड का गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) तथा सभी जिला (सदर) अस्पतालों में फिजियोथेरेपी की सुविधा भी मिलेगी. गौरतलब है कि ज्यादातर जिला व अन्य अस्पतालों में एंबुलेंस भी नहीं है. जो हैं, वे पुराने व जजर्र हो चुके हैं. इसके लिए विभाग ने तय किया है कि सभी जिला अस्पतालों को एक-एक तथा मेडिकल कॉलेजों को दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें